mukhyamantri kanya utthan yojana status check – GuruSarkari : Guru Sarkari | All Sarkari Yojana Update https://gurusarkari.com Thu, 09 Jan 2025 05:41:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://gurusarkari.com/wp-content/uploads/2024/11/guru-sarkari-favicon.png mukhyamantri kanya utthan yojana status check – GuruSarkari : Guru Sarkari | All Sarkari Yojana Update https://gurusarkari.com 32 32 Kanya Utthan Yojana Status Check 2025: यहॉ से करें मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के आवेदन स्‍टेटस चेंक https://gurusarkari.com/kanya-utthan-yojana-status/ https://gurusarkari.com/kanya-utthan-yojana-status/#respond Thu, 09 Jan 2025 03:31:07 +0000 https://gurusarkari.com/?p=50 Read more]]> Kanya Utthan Yojana Status Check 2025: बिहार सरकार के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए यदि आप ने भी आवेदन किया था और आप चाहते है, कि अपने आवेदन की स्टेश को चेक करना तो आप kanya utthan yojana application status को बहुत ही आसानी से इस लेख की मदद से चेक कर पाऐंगें। 

आप को इस लेख में मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के बारें में और बहुत सी जानकारी जैसे kanya utthan yojana kya hai, इस योजना के लिए कौन पात्र है, कौन सब दस्‍तावेजों की जरुरत परेंगी आवेदन करने में जैसी सभी जानकारी आप को इस लेख के अंत तक में प्राप्‍त होने वाली है, इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। 

Kanya Utthan Yojana Status Check Overview.

महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू विवरण
Yojana Name Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
किसके द्वारा चलाया गया  बिहार सरकार के द्वारा 
योजना चालू है बिहार राज्‍य में
Yojana Benefits ₹25,000 और ₹50,000 रुपये का स्कॉलरशिप
योजना के लिए पात्र बिहार राज्‍य की केवल छात्राऐं
आवेदन करने का तरीका  Online (ऑनलाइन)
स्‍टेश चेंक करने का लिंक medhasoft.bih.nic.in
अधिकारी वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana (मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना क्‍या हैं)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना को बिहार सरकार के द्वारा 2018 में चालू किया गया था। बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य के बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे छात्राऐं उच्च शिक्षा प्राप्‍त करने में सक्षम हो।

बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए इस लाभकारी योजना के माध्यम से बिहार की योग छात्राओं जिन्होंने दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास की है उसे ₹10000, ₹250000 और ₹50000 की वित्तीय सहायता राशि इस योजना के माध्यम से प्राप्त होता है। 

बिहार की ऐसी छात्राएं जो उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकती थी उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि का लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हो पाई है।

इन्‍हें भी पढें:- Ladli Behna Yojana Registration Maharashtra 2024

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Benefits & Objective (मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के लाभ एवं उद्देश्‍य)

इस योजना का माध्‍यम से बिहार राज्‍य की ऐसी छात्राऐं जिन्‍होंन 12वीं और ग्रेजुएशन पास की है, उसे इस योजना के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, जिससे छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान होती हैं। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना के सभी लाभ और विषेशता पता होनी चाहिए। जो नीचे इस प्रकार हैं,

  • इस योजना के माध्‍यम से छात्राओं को वित्तीय सहायता के रुप में ₹250000 और ₹50000 की राशि प्रदान की जाती हैं। 
  • इस योजना का लाभ बिहार की छात्राओं को मिलेगा। 
  • बिहार सरकार के द्वारा चालू कि गया इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य राज्‍य की छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं। 
  • बिहार सरकार राज्‍य की छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान कर आत्‍मनिर्भर और सशक्‍त बना हैं। 
  • छात्राऐं इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के लिए पात्रता (Kanya Utthan Yojana Status Check)

यदि आप भी चाहते हैं बिहार सरकार के द्वारा चालू किए गए मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करना तो, आप सभी को नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को ध्यान में रखना है और साथ ही साथ इसे पूरा भी करना होगा इसके बाद आप इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • कन्या उत्थान योजना का लाभ केवल छात्राओं को ही प्राप्त होगा। 
  • बिहार सरकार के इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना है। 
  • आवेदक छात्राएं 12वीं ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए। 
  • आवेदक छात्र के पास नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिए। 
  • ऐसे छात्राएं जिसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में हो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। 
  • आवेदक छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए। 

Kanya Utthan Yojana Status Check Important Document (मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के जरुरी दस्‍तावेज)

यदि आप भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार (kanya utthan yojana bihar) के लिए पात्र है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होनी चाहिए। इसके बाद ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आप इस योजना का बहुत ही आसानी से लाभ ले सकते हैं-

  • लाभार्थी का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • लाभार्थी का 10th की दस्‍तावेज (10th Document)
  • लाभार्थी का 12th की दस्‍तावेज (12th Document)
  • लाभार्थी का ग्रेजुएशन की दस्‍तावेज (Graduation Document)
  • लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photographs)
  • लाभार्थी का बैंक खाता विवरण (Bank Account)
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • लाभार्थी का ईमेंल आईडी (E-mail Id)

इन्‍हें भी पढ़ें: Indira Gandhi Smartphone Yojana 2024

Kanya Utthan Yojana Status Check (कन्या उत्थान योजना स्टेटस कैसे करें)

यदि आप ने भी यदि आपने भी मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए है और आप भी mukhyamantri kanya utthan yojana status चेक करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए। सभी स्‍टेप को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें और फॉलों करें। इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को आसानी से चेक कर पाऐंगें। 

  • यदि आप mukhyamantri kanya utthan yojana status check चेक करना चाहते है, तो आप को सबसे पहले इसे अधिकारी वेवइसाइट @medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा। 
  • आप इस लिंक https://medhasoft.bih.nic.in/ की मदद से सीधे होम पेज पर आ जाऐंगें। 
mukhyamantri kanya utthan yojana status check
mukhyamantri kanya utthan yojana status check
  • होम पेज पर आने के बाद आप को “Reports” का एक ऑप्‍सन मिलेगा। जिस पर क्लिक करना हैं। 
  • क्लिंक करने के बाद आप को “Application Status View” का एक नया ऑप्‍सन मिलेंगा। जिस पर आप को क्लिंक करना हैं।
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। जिस पर आप को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालकर “Search” वाले बटन पर क्लिंक करन देनी हैं। 
  • इसके बाद आप के सामने आप का एपिलिकंशन का पूरा स्‍टेट आ जाएगा। जिसमें आप की आवेदन की सारी जानकारी रहेंगी।
  •  इस प्रकार से आप आप अपने mukhyamantri kanya utthan yojana check status की सभी जानकारी को चेक कर सकते हैं। 

Kanya Utthan Yojana 2024-25 New Update

जो विद्यार्थी 10वीं, 12वीं और स्नातक की पढ़ाई वर्ष 2022,2023 या 2024 में पूरा कर लिए हैं। उन सभी के लिए बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तरफ से पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10000, ₹25000 और ₹50000 की सहायता राशि प्रदान करती है। इसके लिए लाभार्थी को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करना पड़ता है इन सभी सत्रों के नया आवेदन 7 जनवरी 2025 तक शुरू किया गया था

Kanya Utthan Yojana Status Check More Links.

Official Website medhasoft.bih.nic.in
Status Check medhasoft.bih.nic.in
Join WhatsApp’s Join Now
Join Telegram Join Now

Kanya Utthan Yojana Status Check FAQs.

बिहार में लड़कियों के लिए सरकारी योजना क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा राज्‍य के आर्थिक रुप से कमजारे छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्‍न प्रकार की योजना जैसे- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना, मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना, मुख्यमंत्री बालिका छात्रवृत्ति योजना जैसे कई योजना चलाई जा रहीं हैं। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब तक आएगा 2025 में?

आप ने भी इस योजना में आवेदन कर दिया है, और आप इंतजार कर रहे है, पैसा आने के तो आप को सबसे पहले अपने आवेदन का स्‍टेटस चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए पूरी प्रक्रिया ऊपर बताया गया हैं। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र है?

बिहार की छात्राएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्र है, साथी साथ जो छात्र हैं 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास की है वह छात्राएं भी इस योजना के लिए पात्र होगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कैसे भरे?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है, तो आप को सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप को रजिस्‍ट्रेशन करना है, इसके बाद आप इस योजना में फॉर्म भर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप अपने आवेदन का स्‍टेटस चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप को सबसे पहले Mukhyamantri kanya utthan yojna payment status की अधिकारी वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर विजिट करना हैं। 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar क्‍या है?

बिहार सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओं को दसवीं कक्षा 12वीं कक्षा एवं ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आर्थिक सहायता राशि के रूप में ₹10000, ₹25000 और ₹50000 की सहायता राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान करती है।

Kanya Utthan Yojana Graduation क्‍या है?

जो छात्राएं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी पूरी करती है तो उन्हें बिहार सरकार के कन्या उत्थान योजना के माध्यम से ₹50000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 New Update

जो विद्यार्थी 2022 में दसवीं कक्षा 12वीं कक्षा एवं स्नातक की पढ़ाई को पास कर लिए हैं और भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छूट गए थे तो उनके लिए 7 जनवरी 2025 तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू रहेगी

निष्‍कर्ष: आप को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का स्टेटस कैसे चेंक करनी है, इसके बारें में सभी जानकारी पता चल गई होगी। यदि आप को इससे रिलेंटेंड किसी भी प्रकार का कोई प्रश्‍न हो तो आप हमें कमेंट के माध्‍यम से जरुर करें। आप चाहते है हमारें टेलिग्राम चेनल के माध्‍यम से लेंटेंट जानकारी प्राप्‍त करना तो जरुर फॉलों करें। धन्‍यवाद!

]]>
https://gurusarkari.com/kanya-utthan-yojana-status/feed/ 0