Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Apply Process – GuruSarkari : Guru Sarkari | All Sarkari Yojana Update https://gurusarkari.com Mon, 09 Dec 2024 08:48:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://gurusarkari.com/wp-content/uploads/2024/11/guru-sarkari-favicon.png Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Apply Process – GuruSarkari : Guru Sarkari | All Sarkari Yojana Update https://gurusarkari.com 32 32 Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2024: राजस्‍थान के गरीब परिवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के माध्‍यम से मिलेंगे फ्री फूड पैकेट https://gurusarkari.com/annapurna-food-packet-yojana-rajasthan/ https://gurusarkari.com/annapurna-food-packet-yojana-rajasthan/#respond Mon, 09 Dec 2024 05:26:47 +0000 https://gurusarkari.com/?p=77 Read more]]> Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan 2024: राज्‍य के गरीब और मध्‍यवर्गी परिवार को आर्थिक सहायत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत गहलोत सरकार के द्वारा किया गया हैं। बहुत सारे ऐसे परिवार जो दिन के रोटी खाते है, तो शाम की रोटी के लिए तरसते हैं। उन्‍ही गरबी परिवार को इस योजना के माध्‍यम से फूड के पैकेट दिए जाते हैं।

जिसमें 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी हल्दी पाउडर रहते हैं। ये सुविधा राजस्‍थान के लाभार्थी को प्रत्‍येक माह दिए जाते हैं। जिससे वह अपना देनिक जीवन आसानी से चला पाए। 

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना के बारे में सभी छोटी से छोटी जानकारी पता होनी चाहिए। ताकि आप भी इस योजना के सभी लाभों को बहुत ही आसानी से ले पाए। आप को इस आर्टिकल में इस योजना के बारें में सभी जानकारी मिल जाएगी। आप इस आर्टिकल को ध्‍यान पूर्वक जरुर पढ़ें। 

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Overview.

महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू विवरण
योजना का नाम मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
योजना शुरु किया गया  राजस्‍थान सरकार के द्वारा
योजना चालू किया गया 15 अगस्‍त 2023
किस विभाग के द्वारा चालू किया गया  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
योजना का लाभार्थी  राजस्थान के ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत शामिल हो।
योजना के लिए पात्र केवल राजस्‍थान राज्‍य के निवासी
लाभ  हरेक माह देनिक जीवन में उपयोग होने वाले खाध पदार्थ
यह योजना चालू है हैं
आवेदक की आयु सीमा 1 जून 2016 के बाद
आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन (offline)
अधिकारी वेबसाइट food.rajasthan.gov.in

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्‍या हैं)

कोरोना  के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गई थी। परिवार वाले को खाने के लिए खाना भी बहुत मुश्किल से मिलती थी। इसका कारण यह था कि कहीं पर काम नहीं था पूरी तरीके से पूरा देश लॉकडाउन में पड़ा था तो वहां से लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होना शुरू हो गया। लोग एक-एक दाने के लिए तरस गया। 

राजस्थान के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है उनके लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना की शुरुआत की है। इस योजना को राजस्थान के गहलोत सरकार के द्वारा 2023 में शुरु किया गया था। सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 6 लाख परिवार को प्रत्येक माह खाद्य सामग्री वाले पैकेट को निशुल्क प्रदान करती है।

इस योजना को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (NFAS) के द्वारा चलाया जाता है इसके माध्यम से गरीब परिवार के लोग के साथ-साथ उन लोगों को भी मुफ्त में फूड पैकेज दिए जाते हैं जिन्होंने महामारी के दौरान 5500 की आर्थिक सहायता राशि लिया था। इसमें लाभार्थी को 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी हल्दी पाउडर का एक पैकेंट दिया जाऐंगा। 

इन्‍हें भी पढ़ें: Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online 2024

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Benefits (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लाभ एवं विशेषता)

राजस्थान सरकार के द्वारा चालू किया गया मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे बहुत से परिवार को लाभ प्राप्त हो रहे हैं जो इसके योग है और अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको भी इस योजना के सभी लाभ एवं विशेषता के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी पता होनी चाहिए जो नीचे दिए गए:

  • ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते है, उसे इस योजना के माध्‍यम से निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट दिया जाएगा।
  • जो परिवार कोरोना महामारी में  5,500/- रुपये का आर्थिक सहायता राशि सरकार से लिया था। उसे भी इस योजना का लाभ मिलेंगा। 
  • लाभार्थी परिवार के लोगों को 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी हल्दी पाउडर दिया जाएगा। 
  • इस योजना के माध्‍यम से जो पैकेट दिया जाता है उसकी प्रति पैकेट की कीमत ₹370 हैं।
  • राज्‍य के लगभग 1.06 करोड़ लोगो को इस बढ़ती महंगाई से राहत मिलेंगी। 
  • गरीब परिवार में भुखमरी तथा कुपोषण  की समस्‍या दूर होगी, क्‍योकिं समय-समय पर खाने के लिए राशन मिल जाती हैं। 
  • इस योजना का दूसरा नाम राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भी हैं। दोनो में लाभार्थी को खाने के लिए खाध सामान्‍य दिए जाते हैं। 
  • लाभार्थी को प्रत्‍येक माह इस योजना के माध्‍यम से देनिक जीवन की चीजे मिलंगी।
  • राजस्‍थान सरकार के इस योजना का लाभ लेकर राज्‍य के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार बहुत ही खुश हैं। 

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Eligibility Criteria (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए पात्रता मापदंड)

यदि आप भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को आवेदन करने से पहले इस योजना के सभी पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा। 

  • ऐसे लाभार्थी परिवार जो पूर्ण रुप से राजस्‍थान में ही निवास कर रहें है, वह इस योजना के लिए पात्र होंगें। 
  • लाभार्थी के परिवार की आय निम्न वर्ग से कम होनी चाहिए। 
  • राज्‍य के ऐसे वर्ग के लाभार्थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते है, उसे भी इस योजना का लाभ मिलेंगा। 
  • यदि आप इस योजना में आवेदन करते है, तो आप के पास आधार कार्ड जैसे सभी महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज होने चाहिए। इसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगें। 
  • लाभार्थी के परिवार में सरकारी नौकरी वाले सदस्‍य नहीं होने चाहिए। नहीं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेंगा।
  • परिवार के कोई भी सदस्‍य आयकर दाता नहीं होना चाहिए। 
  • ऊपर दिए गए सभी पात्रता को यदि आप पूरा कर लेते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Important Document (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज)

राजस्थान सरकार के इस योजना का लाभ यदि आप भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन सभी दस्‍तावेजों के नाम आप ध्‍यान से जरुर पढ़ें- 

  • लाभार्थी का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • लाभार्थी का राशन कार्ड (Ration Card)
  • लाभार्थी का जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)

नोंट: ऊपर जितने भी दस्‍तावेज है, ये सभी आप के पास आवेदन करते समय होना चाहिए। क्‍योकिं जब आप आवेदन करेंगे, तो आप को सभी दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा।

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Apply Process (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन प्रक्रिया)

अगर आप भी इस योजना के योग्‍य है, और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में आवेदन करना होगा। आप को आवेदन करनी की पूरी जानकारी नीचे स्‍टेप वाइ स्‍टेप दिया गया है, आप ध्‍यान से जरुर फोलो करें। 

  • आप के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए राशन कार्ड होगा। 
  • तो इसके लिए आप अपने नजदीकी महांगाई सीवीर केन्द्र पर चले जाइए।
  • इसके बाद आप को अधिकारी से फॉर्म ले लेनी हैं। 
  • इसके बाद आप को फॉर्म में मांगी गई सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी को ध्‍यान पूर्वक भर देना हैं। 
  • इसके सा‍थ ही आप सभी महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज को अपने फॉर्म मे जमा कर दें। 
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अगर सफलता पूर्वक रजिस्‍ट्रेशन हो जाता है, तो आप को इस योजना के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों से फूड पैकेट मिलने शुरू हो जाएंगे।

नोट: यदि आप के पास जनआधार कार्ड है, और आप ने महंगाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन कराए है, तो इसके बाद आप को एक अन्नपूर्णा कार्ड मिलेंगा। यह कार्ड मिलने के बाद आप इस योजना के लिए पात्र होंगें। अगर आप के पास राशन कार्ड नहीं है, तो आप को सबसे पहले राशन कार्ड बनना होगा। इसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

Mukhyamantri Annapurna Food Packet Yojana List Check कैसे करें?

आप ने भी यदि राजस्‍थान सरकार के इस योजना के लिए आवेदन किया था, और आप अपना लिस्‍ट में नाम चेक करना चाहते है, कि नाम आया कि नहीं तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताए गए स्‍टेप को फॉलो कर के लिस्‍ट में नाम को चेक कर सकते हैं। 

  • नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप को Rajasthan – Report of NFSA & Non-NFSA Beneficiary के अधिकारी वेबसाइट पर आ जाना हैं। 
  • आप इस लिंक https://food.rajasthan.gov.in/pmo_District.aspx के द्वारा सीधे इस बेवसाइट पर आ जानी हैं। 
  • जैसे ही आप इस बेवसाइट पर आते है, तो आप को आपको अपने जिले, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को सिलेक्ट करना हैं।
  • अब आप अपने राशन कार्ड के का ऑप्‍सन मिल जाएगें। जिसमें आप को सलेक्‍ट करना हैं।
  • अब आप के स्‍क्रीन पर  Ration card list का नया लिस्‍ट खुलेंगा। जिसमें आप के साथ-साथ और बहुत से नाम होगें। जिसमें आप को अपना नाम को चेक कर लेना हैं। 
  • यदि आप का नाम इस लिस्‍ट में है, तो आप बहुत ही आसानी से निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ ले सकेंगें। 

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan Links.

Join WhatsApp’s Join Now
Join Telegram Join Now

Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan FAQs.

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है?

इस योजना को राजस्‍थान सरकार के द्वारा चालू किया गया हैं। इस योजना के माध्‍यम से राज्‍य के गरीब और आर्थिक रुप से कमजाेर वर्ग के परिवारों को देनिक जीवन के खाने वाले समान प्रत्‍येक माह प्रदान करती हैं।

]]>
https://gurusarkari.com/annapurna-food-packet-yojana-rajasthan/feed/ 0